
भाजपा द्वारा फॉर्म 7 के माध्यम से वैध मतदाताओं के नाम काटे जा रहे है “अनिल जाधव”
बीड़ में वास्तविक 40 मतदाताओं की आपत्ति लेने वाले के खिलाफ आवेदन देकर की आपत्ति दर्ज
खंडवा/
खंडवा जिले के मान्धाता विधानसभा के ग्राम बीड़ में वास्तविक 40 मतदाताओं के संघर्ष की लड़ाई युवा कांग्रेस पार्टी हमेशा लड़ती रहेगी।भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्रकारी रवैये से किसी भी कीमत पर एकसाथ वास्तविक 40 मतदाताओं के नाम नहीं कटने दिए जाएंगे।युवा कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिन लोगों ने वास्तविक मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए आपत्तियाँ दी हैं, उनके खिलाफ हम एफआईआर दर्ज कराएंगे।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि इसी के संदर्भ में रविवार को ग्राम बीड़ में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल जाधव, जिला महासचिव आयुष चोरे, कांग्रेस बीएलए उदय मीणा,विशाल गुप्ता,मुकेश राठौड़ आदि युवाओ ने बीएलओ को आवेदन देकर आपत्ति दर्ज कराई है।
उन्होंने फॉर्म नंबर सेवन में खेल का आरोप जिलाध्यक्ष अनिल जाधव ने बोला कि बीजेपी कर रही असली मतदाताओं के नाम कटवाने की साजिश भ्रामक आपत्तियों के जरिए प्रशासन को गुमराह करने की किसी भी कोशिश को हम सफल नहीं होने देंगे।












