ताज़ा ख़बरें

मुरलीधर आहूजा का हुआ निधन उनकी मृत देह होगी मेडिकल कालेज को दान।

खास खबर

मुरलीधर आहूजा का हुआ निधन उनकी मृत देह होगी मेडिकल कालेज को दान।

मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार दिया जाएगा खंडवा में प्रथम गॉड ऑफ ऑनर।

खण्डवा। पदम् नगर निवासी मुरलीधर आहूजा ने पूर्व मैं लायंस नेत्रदान देहदान एवं अंगदान जनजागृति समिति खण्डवा को अपना मरणोपरांत देहदान का घोषणा पत्र भरकर सोंपा था। शनिवार उनका देवलोकगमन हो गया । उनके परिवार जनों ने उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार देहदान का निर्णय लिया । जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं समिति के नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दैदान के प्रति जागरूकता के लिए घोषणा घोषणा की थी कि डेडान करने वाले व्यक्ति के निवास पर जाकर सम्मान के साथ गाॅड ऑफ आनर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप देहदान करने वाले आहूजा परिवार के यहां रविवार दोपहर 12:30 बजे पदम नगर उनके निवास पर मृतक मुरलीधर जी के सम्मान में पुलिस द्वारा गाॅड़ ऑफ ऑनर दिया जाएगा इसके पश्चात 1 बजे अंतिम यात्रा पदमनगर उनके निवास से प्रारम्भ होकर मेडिकल कालेज जवेगी।मेडिकल कालेज में डॉक्टर्स टीम द्वारा श्रद्धांजलि दी जावेगी। समिति सदस्यों नारायण बाहेती, घनश्याम वाधवा,राजीव शर्मा सुनील जैन ने कुछ दिन पूर्व उनके घर पहुँचकर देहदान सम्बन्धी जानकारी दी।पुत्र संजय आहूजा,पत्नि निर्मला आहूजा परिवार के भगवान आहूजा ने देहदान की स्वीकृति प्रदान की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!