नर्मदा जयंती पर घंटाघर चौराहे पर मां नर्मदा के जलस्वरूप की महाआरती आज।
खंडवा।नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदे हर अभियान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां नर्मदा जी के जलस्वरूप की भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन आज नर्मदा जयंती पर 25 जनवरी को सायं 6 बजे शहर के प्रमुख घंटाघर चौराहे पर संपन्न होगा।
आयोजन समिति ने बताया कि महाआरती के दौरान मां नर्मदा को स्वच्छ एवं पवित्र बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से समाज में नर्मदा संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना भी है। सुनील जैन ने बताया कि महाआरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालु जोड़ो को मां नर्मदा के जलस्वरूप की झारी पूजन का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
नर्मदे हर अभियान से जुड़े पदाधिकारियों ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर मां नर्मदा की आराधना करने तथा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के संकल्प को मजबूत करने की अपील की है। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
2,525 1 minute read












