
उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार 27 जनवरी को खंडवा आएंगे
—
खण्डवा//
प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री श्री इंदर सिंह परमार आगामी 27 जनवरी को खंडवा आएंगे तथा जिले के ओंकारेश्वर का दौरा कर नर्मदा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री परमार 26 जनवरी को रात्रि 11 बजे कटनी से रेल मार्ग द्वारा रीवा राजकोट एक्सप्रेस से प्रस्थान कर 27 जनवरी को सुबह 6:20 बजे खंडवा आएंगे।
मंत्री श्री परमार प्रातः 9 बजे खंडवा के सर्किट हाउस से ओंकारेश्वर के लिए रवाना होंगे और प्रातः 11 बजे से ओंकारेश्वर के नजर निहाल आश्रम में आयोजित नर्मदा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर, दोपहर 2 बजे ओंकारेश्वर से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।












