
चौथी राज्य स्तरीय अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।

बालिका वर्ग में बैतूल तथा बालक वर्ग में बड़वानी की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला।
खंडवा। चौथी राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक एवं बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह खंडवा में अत्यंत उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समाजसेवी व प्रचार मंत्री नारायण बाहेती एवं सुनील जैन बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय (DIG IPS) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रेरणादायी शब्द कहे। श्री राय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं के चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास को सुदृढ़ करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास, संयम एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा कहा कि खेल का मैदान जीवन की चुनौतियों के लिए सर्वोत्तम प्रशिक्षण स्थल होता है। उन्होंने जिला बास्केटबॉल संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में बास्केटबॉल को प्रोत्साहन देने में जिला बास्केटबॉल संघ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण किया है इसके लिए मैं उन्हें साधुवाद कहता हूं। राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता समापन समारोह मे बालिका वर्ग अंडर-19 विजेता बैतूल तथा उपविजेता इंदौर की टीम रही, बालक वर्ग में विजेता बड़वानी तथा उपविजेता होशंगाबाद की टीम रही। सुनील जैन ने बताया कि प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बालक वर्ग में शिवम गौर होशंगाबाद तथा बालिका वर्ग में अदिति यादव बैतूल रही। पुरस्कार वितरण के समय खिलाड़ियों के उत्साह एवं खेल भावना की सराहना करते हुए उपस्थित अतिथियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय जी का उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर नागरिक सम्मान किया गया। जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, भीमसिंह नीलकंठ, संघ के सचिव धीरज बरोले, पन्नालाल गुप्ता, प्रवीण शर्मा, समाजसेवी सुनील जैन, नारायण बाहेती, विजय बाली उज्जैन, राकेश उपाध्याय बैतूल सहित संघ के पदाधिकारीगण एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों, प्रशिक्षकों, आयोजन समिति एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों में खेल कौशल, अनुशासन एवं राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा की भावना को और अधिक सशक्त किया।












