ताज़ा ख़बरें

*देह के अंत के बाद भी नेत्रों से रोशन होंगी ज़िंदगियाँ*

खास खबर

*देह के अंत के बाद भी नेत्रों से रोशन होंगी ज़िंदगियाँ*
*सेठी परिवार की मातृशक्ति श्रीमती विमला देवी सेठी के निधन उपरांत 520वाँ नेत्रदान*
खण्डवा। संतोष नगर, खण्डवा निवासी सेठी परिवार की वयोवृद्ध एवं स्नेहमयी मातृशक्ति श्रीमती विमला देवी पति स्व माणकचन्द सेठी का देवलोकगमन हो गया। उनके निधन के पश्चात शोक की इस घड़ी में भी सेठी परिवार ने मानवता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नेत्रदान कर पुण्य का मार्ग चुना।
पुत्र कमलेश सेठी, भतीजे अरुण सेठी, आलोक सेठी,सुमित सुलभ पौत्र आकाश एवं सेठी परिवार की सहमति से लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति द्वारा यह नेत्रदान सम्पन्न कराया गया। इस महादान के माध्यम से स्वर्गवासी श्रीमती विमला देवी सेठी की आँखें अब किसी जरूरतमंद के जीवन में उजाला बनेंगी।

समिति संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स क्लब खण्डवा, सक्षम संस्था खण्डवा, एम.के.आई. बैंक एवं लियो क्लब खण्डवा के संयुक्त सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस अवसर पर नारायण बाहेती, डॉ. सोमिल जैन, नेत्र चिकित्सा सहायक प्रहलाद तिरोले, अनिल बाहेती, घनश्याम वाधवा, डॉ. राधेश्याम पटेल, राजीव शर्मा, राजीव मालवीय, समाजसेवी सुनील जैन, गांधीप्रसाद गदले, सुरेन्द्रसिंह सोलंकी, रणवीर सिंह चावला, चंचल गुप्ता, लियो अर्पित बाहेती, सुमित परिहार एवं शिवम जायसवाल ने सेवा भाव से सहभागिता निभाई। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि वर्षों से डेडान एवं नेत्रदान कैसे अभियान को समिति के संयोजक नारायण बाहेती एवं
समिति सदस्यों के निरंतर प्रयासों से यह 520वाँ नेत्रदान सम्पन्न हुआ। नेत्रदान पश्चात सेठी परिवार को नेत्रदान आभार पत्र प्रदान कर उनके इस महान निर्णय के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!