*किड्स वॉर अंडर–12 टूर्नामेंट सीजन–3 शिव क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की*

अजय शर्मा ( संवाददाता की रिपोर्ट )*
आगरा जेबी क्रिकेट ग्राउंड, बमरौली कटारा
किड्स वॉर अंडर–12 टूर्नामेंट सीजन–3 के तहत खेले गए मुकाबले में शिव क्रिकेट एकेडमी अंडर–12 की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेबी क्रिकेट एकेडमी अंडर–12 को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। टीम की ओर से मानव यादव ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कृष्णा और नैतिक शर्मा ने 15–15 रनों का योगदान दिया। अंत में कबीर ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेबी क्रिकेट एकेडमी अंडर–12 की टीम शिव क्रिकेट एकेडमी की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और मात्र 67 रन पर ऑलआउट हो गई।
शिव क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में कबीर और चेहक कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3–3 विकेट झटके। इसके अलावा वेद, श्रेष्ट कुमार यादव और अन्य गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।
इस शानदार जीत के साथ शिव क्रिकेट एकेडमी अंडर–12 ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।












