
सावधान!गुरुद्वारा पंच प्यारे भाई धर्म सिंह जी रोड पर मौत को दावत दे रहा जर्जर बिजली का खंभा, बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा विभाग
स्थान: शकुंतला कॉलोनी वार्ड नंबर 7

स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते वार्ड नंबर 7 (गुरुद्वारा रोड) में एक बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। यहाँ सड़क किनारे स्थित एक बिजली का खंभा झुककर गिरने की कगार पर है, लेकिन बार-बार की शिकायतों के बावजूद विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।
मुख्य चिंताएं और वर्तमान स्थिति:
स्कूली बच्चों पर मंडराता खतरा: स्थानीय निवासियों के अनुसार, इसी रास्ते से स्कूली बच्चों का आना-जाना होता है। अगर यह खंभा अचानक गिरता है, तो इसकी चपेट में मासूम बच्चे और राहगीर आ सकते हैं।
बड़ी अनहोनी की आशंका: खंभे पर हाई-वोल्टेज लाइनें गुजर रही हैं। खंभा गिरने की स्थिति में न केवल जानमाल का नुकसान होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में करंट फैलने का भी डर बना हुआ है।

विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल: स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग इस गंभीर समस्या को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहा है। क्या विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा?
जनता का सवाल: हादसे का जिम्मेदार कौन?
स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। उनका कहना है कि यदि यहाँ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की होगी। लोगों का कहना है कि “हम डर के साये में जीने को मजबूर हैं, लेकिन विभाग को हमारी सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है।”
हमारी मांग:
हम इस समाचार के माध्यम से विद्युत विभाग के तमाम बड़े अधिकारियों से पुरजोर अनुरोध करते हैं कि:
इस मामले का तत्काल संज्ञान (Cognizance) लिया जाए।
जर्जर खंभे को हटाकर तुरंत नया खंभा लगाया जाए।

“प्रशासन और विभाग समय रहते कार्रवाई करे, इससे पहले कि कोई मासूम इस लापरवाही की भेंट चढ़












