
*वैश्य महा सम्मेलन के कैलेंडर का विमोचन*
बड़ोद वेश्य महासम्मेलन शाखा बड़ोद के द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन बड़ोद खंड के संघ चालक संतोष जैन के मुख्य आतिथ्य एवं राजेंद्र लाडवा राठौर तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सभी समाज जन ने इस अवसर पर उपस्थित होकर वैश्य एकता पर अपने विचार व्यक्त किये और संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की इस अवसर पर ग्रुप के प्रकाश चौरडिया, पंकज पिछोलिया, मुकेश अनूपपुरा,मनोज चंद्रगोत्रीय, विनोद नलवाया, कमलेश नौलखा, दिलीप तलेरा, सौभाग्य मल जैन, प्रकाश तलेरा, हेमंत तरवेचा, निदान जैन, राहुल जैन सहित समाज के युवा एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया












