
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ।
झाबुआ जिले में बोहरा समाज के बुरहानी गार्ड द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में समाज के युवाओं ने सेवाभाव के साथ उल्लेखनीय योगदान दिया। इस सेवा कार्य में युवा व्यवसायियों एवं स्वयंसेवकों ने अनुशासन और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान कैप्टन ओन अली के मार्गदर्शन में बुरहान बागीचवाला, अब्बास बोहरा, मोहम्मद एज्ज़ी, ताहेर एज्ज़ी, इद्रीश बोहरा, मोहम्मद खेड़ी, हुसैन बोहरा, ताहेर बोहरा एवं अब्बास काचवाला ने सक्रिय रूप से सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर में मरीजों को व्यवस्थित सेवाएँ उपलब्ध कराने, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा सहयोगात्मक भूमिका निभाने के लिए बुरहानी गार्ड के सभी सदस्यों की स्थानीय नागरिकों एवं आयोजकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस प्रकार के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।












