ताज़ा ख़बरें

*श्री नीलकंठेश्वर वार्ड गायत्री मंदिर पर किया गया भव्य दीपयज्ञ*

खास खबर

*श्री नीलकंठेश्वर वार्ड गायत्री मंदिर पर किया गया भव्य दीपयज्ञ*
खण्डवा// श्री नीलकंठेश्वर वार्ड में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बाहेती कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर पर महाकाल मंडल गायत्री परिवार खंडवा के तत्वाधान में मंगलवार शाम को *108 दीप प्रज्वलित कर ओम् की आकृति बनाकर* किया गया *भव्य दीपयज्ञ* यह जानकारी गायत्री परिजन श्री देवा भावसार ने दी उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा वाचक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री विजय जी शास्त्री के मधुर वचनों से श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया गया, और संगीत में भजनों से सभी का मन मोह लिया जिसमें *श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा* यह भजन सुनाया गया भजनों की प्रस्तुति सुनकर सभी महिलाओं ने नृत्य भी किया, इस शुभ अवसर पर कथा यजमान श्री राजेश वाजपेयी एवं गायत्री महिला मंडल, बाहेती कॉलोनी निवासी, महाकाल मंडल के गायत्री परिजन, बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं, श्रीमद् भागवत कथा का समय दोपहर 1 बजे से 5, बजे तक रहेगा, कथा का समापन और पूर्णाहुति 17 जनवरी को होगी।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!