
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के क्रियान्वयन में ट्राफिक पुलिस द्वारा भण्डारी पब्लिक स्कूल मे बसों को चेक कर यातायात के प्रति प्रशिक्षण देकर किया जागरूक

खंडवा, 12 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान माह जनवरी 2026 के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय, ट्राफिक यातायात निरीक्षक देवेन्द्रसिंह परिहार, सूबेदार धर्मेन्द्रसिह गौर व स्टाफ द्वारा भंडारी पब्लिक स्कूल खंडवा की वाहन शाखा का औचक निरीक्षण किया, जिसमे स्कुल की 30 बसे जो प्रतिदिन स्कूल के बच्चो का परिवहन करती है, सभी बसो के परमिट फिटनेस एवं सुरक्षात्मक उपकरण को चेक किया, इस दौरान बसों में इस दौरान बसों में माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईडलाईन अनुसार फर्स्टएड किट, अग्निशामक यंत्र, पेनिक बटन, सीसीटीव्ही कैमरे, आपातकालीन दरवाजा, स्पीड गवर्नर, ब्रेक लाईट, साईड इंडिकेटर आदि का निरीक्षण किया एवं कमी पाई जाने पर 6 बसो पर 3000 रुपये का जुर्माना किया गया एवं चालको को दुर्घटना से बचाव एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया।
जागरुकता के साथ साथ थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्रसिंह परिहार सूबेदार धर्मेन्द्र गौर, सूबेदार नितिन निंगवाल सउनि विश्वास वानखेडे, सउनि रामेश्वर कंसाना, सउनि गजेन्द्रसिंह पवार एवं यातायात टीम द्वारा यातायात नियमो का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 68 चालान और समन शुल्क 32400/-रुपए वसूल किया गया। जिसमे हेलमेट, सीटवेल्ट, ओवर स्पीड धाराओ के चालान बनाये एवं सभी को समझाईस दी गई।












