ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

ग्राम धरमपुरी में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर प्रारंभ, प्रथम दिवस हुआ भव्य उद्घाटन

रिपोर्टर – भव्य जैन

झाबुआ, 11 जनवरी 2026।

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक कैलेंडर कार्य योजना 2025-26 के परिपालन में दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में संस्था स्तर का सात दिवसीय विशेष आवासीय ग्रामीण शिविर दिनांक 11 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक ग्राम धरमपुरी में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के प्रथम दिवस भव्य उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। उद्घाटन अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। आज की दिनचर्या में शिविरार्थी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न समितियों एवं दलों का गठन किया गया तथा उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। इसके साथ ही शिविर स्थल एवं संस्था परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर आवश्यक व्यवस्थाएं स्थापित की गईं।

उद्घाटन सत्र में संरक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार उछावर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार पसेंडिया ने सात दिवसीय शिविर के दौरान अनुशासन, धैर्य एवं सीखने की भावना के साथ सहभागिता करने की सलाह दी।

शिवगंगा गुरुकुल से विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री राकेश भूरिया ने विद्यार्थियों को गुरुकुल पद्धति एवं उसकी विशेषताओं से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। उद्घाटन सत्र में गुरुकुल के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. हंसा बघेल, प्रो. जितेंद्र कौरव, प्रो. भारती जमरा, डॉ. वंदना पारकर सहित अन्य कर्मचारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी मीनाक्षी ताहेड ने किया तथा आभार प्रदर्शन आनंद चौहान द्वारा किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!