ताज़ा ख़बरें

*भोपाल से आयोजित टीएल बैठक की वर्चुअल समीक्षा, निगम आयुक्त ने दिए विभागीय निर्देश*

खास खबर

*भोपाल से आयोजित टीएल बैठक की वर्चुअल समीक्षा, निगम आयुक्त ने दिए विभागीय निर्देश*
खण्डवा//खंडवा नगर पालिक निगम में भोपाल से आयोजित टीएल बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी झोन क्रमांक 01 पर उपस्थित रहे तथा भोपाल से जुड़कर बैठक में सहभागिता की। बैठक के दौरान नगर निगम से संबंधित विभिन्न योजनाओं, कार्यों एवं नागरिक सुविधाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

*मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैब एवं मानव संसाधन*
बैठक में मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैब की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। योजना में आवश्यक उपकरणों एवं सामग्रियों की विस्तृत चेकलिस्ट सम्मिलित करने को कहा गया। साथ ही जल गुणवत्ता परीक्षण कार्यों को सुदृढ़ करने हेतु केमिस्ट की मांग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

*उपस्थिति व्यवस्था, रसायन उपलब्धता एवं जनसुनवाई*
विश्वा कंपनी के कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए। ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य आवश्यक रसायनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने पर जोर दिया गया। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु झोन-वार जनसुनवाई प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।

*मुख्यमंत्री योजनाओं एवं पोषण वाटिका की समीक्षा*
बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यों, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, समाधान, स्पर्श पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही पोषण वाटिका के कार्य शीघ्रता से एवं गुणवत्ता परीक्षण के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि योजना का लाभ प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंच सके।

*वेंडर्स से जुड़े कार्य, सार्वजनिक स्थल एवं पीएमएवाई*
वेंडर्स की सुविधा हेतु बिल रेजिंग कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए। किशोर समाधि स्थल के सभी फाउंटेन शीघ्र चालू करने के निर्देश भी दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) अंतर्गत लंबित सत्यापन कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

*जल प्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश*
जल आपूर्ति स्रोतों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, आसपास गंदगी जमा न होने देने तथा खुले जल स्रोतों में अनुपचारित जल न जाने देने के निर्देश दिए गए। जल शोधन संयंत्रों में प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता, क्लोरीन की मात्रा निर्धारित मानकों के अनुरूप रखने एवं अवैध नल कनेक्शन को न्यूनतम करने पर विशेष जोर दिया गया। वर्तमान में लगभग 60 प्रतिशत एनआरडब्ल्यू को घटाकर 15 से 20 प्रतिशत तक लाने के लक्ष्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई एवं संरचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

*अग्निशमन व्यवस्था एवं पर्यावरण सुधार से जुड़े निर्देश*
फायर स्टेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मिस्टिंग टावर जल्द से जल्द स्थापित करने को कहा गया। जिन क्षेत्रों में मिस्टिंग टावर लगाए जाने हैं, वहां स्थापना से पूर्व एवं स्थापना के बाद AQI मापकर उसकी प्रभावशीलता का आकलन करने के निर्देश भी दिए गए।

नगर निगम खंडवा द्वारा नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!