
एंजेल्स प्लेनेट स्कूल के शिक्षकों का शैक्षणिक प्रेरणा भ्रमण।
कुल्लू–मनाली के नए अनुभवों से होगा नवाचार का संचार।
खंडवा। नववर्ष के अवसर पर एंजेल्स प्लेनेट स्कूल के समस्त शिक्षकों द्वारा एक प्रेरणादायक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शिक्षकगण कुल्लू–मनाली की यात्रा पर रवाना हुए। समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि है इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केवल पर्यटन नहीं, बल्कि नए वातावरण में जाकर स्वयं को तरोताज़ा करना, आत्मप्रेरणा प्राप्त करना तथा नई-नई चीज़ों को देखना, समझना और सीखना है।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार शिक्षकों का यह अनुभव विद्यार्थियों तक नवीन ऊर्जा, रचनात्मक सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण के रूप में पहुँचेगा। शिक्षक जब नए स्थानों की संस्कृति, प्रकृति, जीवनशैली और चुनौतियों को करीब से समझते हैं, तो वही अनुभव कक्षा में विद्यार्थियों के भीतर कल्पनाशीलता, जिज्ञासा और सीखने की नई प्रेरणा जागृत करता है। सुनील जैन ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य यह संदेश देना है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि अनुभवों से सीखना भी उतना ही आवश्यक है। शिक्षक यहाँ से जो नया देखेंगे, समझेंगे और सीखेंगे, उसी भाव को वे विद्यालय लौटकर विद्यार्थियों में भी संचारित करेंगे, जिससे बच्चों को नया सोचने और नया करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस प्रेरणादायक यात्रा में बालाजी ग्रुप के संस्थापक, एवं एंजल प्लेनेट स्कूल के डायरेक्टर रितेश गोयल, प्रमोद पुरी,राजेश खत्री, राधेश्याम अग्रवाल, साथ ही प्रधानाचार्य डोना इम्स, नीलिमा एवं अन्य शिक्षकगण रहे। एंजेल्स प्लेनेट स्कूल का यह प्रयास शिक्षा को अनुभव आधारित बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जहाँ घूमना नहीं, बल्कि सीखना और स्वयं को बेहतर बनाना सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है।












