ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

पुलिस लाइन झाबुआ में सम्पन्न हुआ सृजन कार्यक्रम का समापन समारोह

रिपोर्टर = भव्य जैन

झाबुआ= 03/01/2026 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सामुदायिक पुलिसिंग योजना के अंतर्गत पुलिस एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से अनेक जनहितैषी अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इनमें सृजन अभियान, जिम्मेदार मर्दानगी अभियान, महिला सुरक्षा एवं बाल संरक्षण अभियान, साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान प्रमुख हैं, जिनमें स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।

इन्हीं दिशा-निर्देशों के पालन में सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 15.12.2025 से पुलिस लाइन, झाबुआ में किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 100 अभावग्रस्त बच्चों को प्रतिदिन बाह्य प्रशिक्षण (जूडो, कराते, योगा एवं पी.टी.) तथा आंतरिक प्रशिक्षण (साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, महिला सुरक्षा एवं विधिक जागरूकता) प्रदान किया जा रहा था, जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।

समापन अवसर पर बच्चों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए जूडो-कराते के दांव-पेंचों और योगासनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अनुशासन और सुरक्षा के नियमों को जीवन में उतारने की सीख दी। समापन कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ श्रीमति रूपरेखा यादव, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, सूबेदार श्री धर्मेन्द्र पटेल, सूबेदार सुश्री कोमल मीणा, सूबेदार श्री विजेन्द्र मुझाल्दा, एवं रोटरी क्लब, उदय संस्थान के सदस्यगण उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!