
रिपोर्टर : भव्य जैन
झाबुआ, 03 जनवरी 2026।
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समस्त नगरीय निकायों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण एवं पेयजल गुणवत्ता परीक्षण किया गया। इसके साथ ही दूषित पानी से होने वाली जल-जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु आमजन के लिए स्वास्थ्य एडवाइजरी भी जारी की गई है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा बैठकें लेकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, उच्च स्तरीय जल टंकियों एवं सम्प टैंकों की स्थिति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान क्लोरीनेशन व्यवस्था की 24×7 निगरानी, नियमित सफाई, रिकॉर्ड संधारण तथा शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक नगरीय निकाय द्वारा हर वार्ड के न्यूनतम 10 प्रतिशत घरों से जल के रेंडम सैंपल लेकर परीक्षण कराया जाए, जिसका क्रॉस एग्जामिनेशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए।
पेयजल के सैंपल BIS मानकों के अनुरूप जांचे जाने, E-Coli अथवा Coliform पाए जाने पर तत्काल जल आपूर्ति रोककर वैकल्पिक सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने, तथा Residual Chlorine की मात्रा 0.2 PPM से कम एवं 1 PPM से अधिक न होने देने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही कुएँ, बावड़ी, तालाब एवं नलकूपों में निर्धारित मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर की डोजिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
कलेक्टर ने जिले की जल वितरण प्रणाली का त्वरित सर्वे कर 20 वर्ष से अधिक पुरानी, बार-बार लीकेज वाली एवं नाली/सीवर के समीप से गुजरने वाली पाइपलाइनों को चिन्हित कर 48 घंटे के भीतर मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्देशों के परिपालन में झाबुआ नगर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अवनधती प्रधान द्वारा किया गया। बस स्टैंड स्थित पानी की टंकी एवं थांदला गेट क्षेत्र से जल सैंपल जांच हेतु लिए गए।
थांदला में एसडीओ राजस्व श्री महेश मंडलोई द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां वार्ड क्रमांक 13 में संयुक्त दल द्वारा सर्वे कर जल सैंपल एकत्रित किए गए।
पेटलावद में एसडीओ राजस्व सुश्री तनुश्री मीणा तथा मेघनगर में एसडीओ राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं जल आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। राणापुर में नायब तहसीलदार एवं नगर परिषद सीएमओ द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, एसडीओ पीएचई एवं सीएमओ उपस्थित रहे।
दूषित पानी से बचाव हेतु स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी
दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. बघेल द्वारा आमजन के लिए स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी के सेवन से उल्टी-दस्त, पेचिश, हैजा एवं टायफाइड जैसी जल-जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
एडवाइजरी में आमजन से अपील की गई है कि पीने के लिए केवल स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी का उपयोग करें, शौचालय के उपयोग के बाद हाथ साबुन से धोएं, ताजा भोजन करें, बासी एवं खुले खाद्य पदार्थों से बचें। भोजन एवं पानी को ढककर रखें तथा फलों-सब्जियों को साफ पानी से धोकर ही उपयोग करें।
यदि पानी के दूषित होने की आशंका हो तो पानी उबालकर या क्लोरीन की गोली का उपयोग कर ही सेवन करें तथा खुले में शौच न करें।
जिला प्रशासन द्वारा जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं जनस्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु निरंतर निगरानी एवं आवश्यक कार्यवाही जारी रखी जाएगी।












