स्टार्टअप को हर माह मिलेगी 10 हजार रुपए तक की सहायता
—
खण्डवा//देश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 24 फरवरी 2025 के बाद स्थापित होने वाले पात्र स्टार्टअप को मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति_2025 के तहत 10 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से 12 माह तक सहायता दी जाएगी।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री मनोज रावत ने बताया कि इस सहायता के साथ ही पात्र स्टार्टअप को “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” में बैंक से ऋण प्राप्त करने पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान एवं 15 प्रतिशत अधिकतम रू. 15 लाख तक की सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इस सहायता के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खंडवा में प्रबंधक सुश्री सपना विजयकर एवं सहायक प्रबंधक श्री अजितेश आर्य से संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 11 एवं 12 जनवरी 2026 को रविन्द्र भवन, भोपाल में “मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवार्ड 2026” कार्यक्रम किया जा रहा है.












