ताज़ा ख़बरें

पंधाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

खास खबर

पंधाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
मंदिरों में चोरी करने वाले जीजा साले की जोड़ी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खंडवा, 04 दिसम्बर 2025
दिनांक 03.12.2025 को फरियादी लोकेश पिता गोपाल प्रजापत उम्जेर 41 साल निवासी ग्राम दिवाल का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/12/25 को रात करीबन 09/00 बजे वह शिव मंदिर की साफ सफाई करके मंदिर का दरवाजा बंद करके अपने घर आ गया था दिनांक 03/12/25 को सुबह करीबन 05:00 बजे शिव मदिर मे साफ सफाई करने गया और मंदिर का दरवाजा खोलकर देखा तो शिव मंदिर मे बना शिवलिंग के उपर लगा तांबे का नाग देवता कीमती करीबन 10 हजार रुपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है,फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पंधाना मे अपराध क्रमांक 464/25 धारा 305(डी) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिलीपसिह देवडा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।चोरी गये मशरुका एवं आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश टीम को दिया गया। विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग का शर्ट तथा ब्लु रंग का जिन्स पहना हुआ है जो बुल्याखेडी तरफ से पंधाना तरफ एक थैली मे नाग देवता की नागफनी भरकर बैचने के लिये पैदल पैदल ले जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर ग्राम कुसुम्बिया बुल्याखेडी रोड पर पहुचे और कुछ देर बाद मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति बुल्याखेडी तरफ से पंधाना तऱफ आ रहा था जिसे घेरा बंदी पकडा और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम उर्फ दादू राम पिता कैलाश जावा जाति मेहतर उम्र 25 साल निवासी ग्राम दिवाल का रहने वाला बताया है जिसके कब्जे वाली थैली को चेक किया तो थैली मे एक ताबे की धातु का बना हुआ नाग देवता की नागफनी मिलने पर विस्तृत पूछताछ कर धारा 23(2) बीएसए के तहत मेमो चाक करने पर बताया कि दिनांक 02/12/25 को रात्रि मे 11:00 बजे ग्राम दिवाल मे शिव मंदिर का दरवाजा खोलकर वह तथा उसका जीजा लोकेश पिता गोपाल जयदे निवासी ग्राम कोलगाँव दोनो ने मिलकर दिवाल मे शिव मंदर का दरवाजा खोलकर शिव पिंडली पर लगा नाग देवता की नागफनी चुराया तथा वह तथा जीजा लोकेश दोनो ने मिलकर पूर्व में ग्राम अमलपुरा थाना जावर मे दिनांक 16-17/11/25 की दरम्यानी रात्री मे शिव मंदिर की दान पेटी का ताला तोडकर 10 हजार रुपये नगदी चुराना तथा ग्राम टाकलीकला मे सूने मकान मे चोरी करना बताने पर आरोपी राम उर्फ दादू राम पिता कैलाश जावा जाति मेहतर उम्र 25 साल निवासी ग्राम दिवाल के कब्जे से एक ताँबे की धातु का बना हुआ नागदेवता की नागफनी जिसका वजन लगभग 250 ग्राम कीमती 10 हजार रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपी राम उर्फ दादू राम पिता कैलाश जावा जाति मेहतर उम्र 25 साल निवासी ग्राम दिवाल एवं लोकेश उर्फ नाना पिता गोपाल जयदे उम्र 29 साल निवासी कोलगाँव को गिरफ्तार कर दिनांक 04.12.25 को माननीय न्यायालय खंडवा के यहाँ पेश किया गया, जहाँ से दोनों आरोपियों को जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!