ताज़ा ख़बरें

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री गीता जयंती महोत्सव मनेगा 1 दिसम्बर को।

खास खबर

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री गीता जयंती महोत्सव मनेगा 1 दिसम्बर को।

वेदांताचार्य गिरिराज जी शास्त्री के मुखारविंद से होंगे गीता पर प्रवचन।
गीता जयंती पर्व एवं प्रवचन को लेकर श्री गणेश गौशाला में बैठक संपन्न।

खंडवा। श्री गीताजी के प्रागट्य दिवस पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूर्व निमाड़ सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति खंडवा द्वारा मोक्षदा एकादशी तिथि 01 दिसंबर को गीता महोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर वेदांताचार्च श्री गिरिराज शास्त्री जी के मुखार विंद से गीता जी के महत्व पर बिंदुवार प्रवचन दिये जायेंगे। समाजसेवी व समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव को लेकर श्री गणेश गौशाला में शनिवार को व्यवस्था संबंधी बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित जनों ने अपने विचार रखें। सर्वप्रथम समिति के संयोजक आशीष चटकेले ने गीता जयंती महोत्सव को लेकर रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित उपस्थित हो और गीता के प्रवचनों को सुनकर पुण्य प्राप्त करें। गीता जयंती कार्यक्रम 1 दिसंबर को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय कल्याण गंज में दोपहर 2:30 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगा। सुनील जैन ने बताया कि आयोजन की व्यवस्था व रूपरेखा के लिए श्री गणेश गौशाला में शनिवार को बैठक संपन्न हुई।
बैठक में रामचन्द्र मौर्य, धर्मेन्द्र झवर, मनीषा पाटिल, आनंदीलाल सोनी, पंकज शाह, भूपेश पचौरी सुधीर दलाल, सुनील जैन ने अपने विचार रख रखकर कहा कि जीवन जीने की कला सीखता है गीता का अध्ययन, हम सभी इसका लाभ प्राप्त करें, साथ ही युवा शक्ति इसमें जोड़ती है तो कहीं ना कहीं धर्म और संस्कृति से गीता के माध्यम से वे भी जुड़ी रहेंगी। समिति ने गीता जयंती पर 1 दिसंबर को आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर पुण्य प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। बैठक में अरुण बाहेती, सुनील जैन, भावेश बिल्लोरे, अशीष अग्रवाल, सुधीर दलाल, श्रीमती भावना बिल्लोरे, सरिता महोदय, प्राची टुटेजा, ज्योति वलांजकर, मंजू यादव, संजय दुबे, रितेश चौहान, मंगलेश तोमर, मनोज यादव, आनंद अग्रवाल, सर्वेश राठौर, कैलाश पटेल, पंकज अग्रवाल, राकेश मालवीय सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंगलेश तोमर ने किया एवं आभार रितेश चोहान ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!