
कैंसर जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
—
खण्डवा//राष्ट्रीय कैंसर जनजागरूकता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय खण्डवा में शुक्रवार को अवेयरनेस कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 178 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने शिविर में बताया कि कैंसर जनजागरूकता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में शिक्षित करना और उन्हें नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने समझाया कि कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू, शराब, बीड़ी, सिगरेट से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इससे गले का कैंसर होने का खतरा रहता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लक्ष्मी डुडवे ने बताया कि जब मानव शरीर में कोशिकाएं अनियमित रूप से बढ़ने लगती हैं। यह महिलाओं में सबसे आम कैंसरों में से एक है।













