ताज़ा ख़बरें

विधिक सेवा सप्ताह के तहत मैराथन, प्रदर्शनी व स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे

खास ख़बर

विधिक सेवा सप्ताह के तहत मैराथन, प्रदर्शनी व स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे

खण्डवा//म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से प्राप्त निर्देशानुसार न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति ममता जैन के मार्गदर्शन व 9 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विधिक जागरूकता कार्यकम व विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा किया जावेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री पियूष भावे ने बताया कि आगामी 9 नवम्बर को जिला न्यायालय परिसर से निमाड़ नर्सरी तिराहे से इंदिरा चौक होते वापिस जिला न्यायालय परिसर तक मैराथन दौड़ आयोजित होगी। इसके साथ ही जिला न्यायालय परिसर में विधिक सेवा योजना, व विभिन्न कानून की जानकारी हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया जावेगा। इसके अलावा जिला जेल खण्डवा, ग्राम कोहदड़, व विद्यालय, आदि संस्थान में विधिक जागरूकता कार्यकम, व चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। इस दौरान जेल में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जावेगा। आगामी 14 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से जनजागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया जावेगा। यह रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर निमाड़ नर्सरी, इन्द्रा चौक, पुराना बसस्टैण्ड आदि मार्गाें से होते हुए वापिस जिला न्यायालय परिसर, खण्डवा में सम्पन्न होगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!