ताज़ा ख़बरें

हरदोई – **ग्राम पंचायत गिरधरपुर, मजरा कमलापुर, मे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा धारक, सड़क निर्माण कार्य में फैला रहा बाधा**

लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाए मनमानी के आरोप, प्रधान प्रतिनिधि को बेवकूफ बना रहे राजस्व के जिम्मेदार अधिकारी

“जनसमस्या ✍️✍️
**ग्राम समाज की जमीन पर पर दबंग द्वारा अवैध रूप से कब्जा**
हरदोई -विकास खंड कोथावा की ग्राम पंचायत गिरधरपुर के मजरा ,
कमलापुर में पश्चिम दिशा सड़क पर फैली गंभीर समस्या विकराल रूप धारण किए हुए हैं इस रास्ते पर 15 मीटर मे 5से 6 फिट गहरे गड्ढे/भयंकर जलभराव,, की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है जिससे पूरे गांव को आने जाने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है,,वही आरोप है जिसका निर्माण कार्य गांव निवासी कृष्ण द्वारा नही होने दिया जा रहा है ,, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि राहुल मौर्य ने बताया है कि वो इस बिंदु को लेकर रास्ते पर कार्य कराना चाह रहे हैं परंतु ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए हुए, कृष्ण कुमार द्वारा रास्ते पर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है , जिसे लेकर आज दिनांक 29/10/2025 को लेखपाल राजेंद कुमार ने मौके की पैमाईश की पर उनके द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया,, आरोप है कि लेखपाल महोदय द्वारा स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया गया, जनता की समस्या को ध्यान मे न रखकर , उन्होंने विपक्ष का साथ देकर अपनी मनमानी करते हुए शासन प्रशासन की छवि को बदनाम करने का काम किया है,, लेखपाल को लालच देकर दूसरे पक्ष द्वारा दबाव बनाया गया है जिसे लेकर वो सैकड़ों परेशान ग्रामीणों की नजरो में खटक रहे हैं,, समस्या से परेशान गांव निवासी 👉 ओम प्रकाश/मोहनलाल, शिवरतन/चरंजू लाल, अरविंद कुमार/रामनारायण, विमलेश/जगन्नाथ, जगदीश/चंद्रिका प्रसाद, योगेंद/हरिश्चंद्र, होरी लाल/डल्ला, प्रेमलाल/इंद्रपाल, मुल्ला/मन्ना, कर्मचंद्र/लीला, सोनू/श्री राम, अवधेश/नंदकिशोर, इंदल/चेला, सुभाष/बलजीत,, कैलाश/ राधेश्याम, चंद्रिका प्रसाद/मोहन, कमलेश/ बाबू, मधुदेवी/शिशु पाल, रामतीर्थ/विदेशी, प्रकाश/रामस्वरूप, राजाराम/शोबरन, ओमप्रकाश/राधेलाल, मोहन/पूरनलाल, तुलसी राम/भीखा, छोटेलाल/कढ़िले, शिवनाथ/नंदकिशोर, वीरेंद्र/मुंशी, राकेश/काशीराम, रिंकू/श्याम सुंदर, अशोक/छोटेलाल, लालता/दलीप, शिवराम/गुलाब, रामखेलावन/तिलक, अवधेश/छोटेलाल, राजेंद्र/कांशीराम, जसवंत/रामलाल, राकेश/रामपाल, रामविलास/रामभरोसे, धर्मेन्द्र/सुरेश, शिवराम/गोकुल, राजेश/नारायण,, राजाराम, रामविलास, मन्नी आदि मौजूद रहे ग्रामीणों ने बताया है कि लेखपाल महोदय द्वारा स्थिति को न निपटाया गया तो वो सभी अपनी प्रतिक्रिया को लेकर डीएम अनुनय झा के समक्ष प्रस्तुत होंगे,,
मौके पर पुलिस प्रशासन भी रहा मौजूद,
ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवा कर समस्या को दर्शाया है!

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!