ताज़ा ख़बरें

हरदोई – ** न्याय के लिए एसपी कार्यालय की परिक्रमा कर रही बुजुर्ग महिला नही हो रही कार्यवाही **

बुजुर्ग ब्रजरानी ने एसपी से F.I.R दर्ज कर 15 लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की

हरदोई न्याय के लिए एसपी कार्यालय की परिक्रमा कर रही बुर्जुग महिला,नहीं हो रही कार्रवाई,

 

एसपी से दो बार मिल चुकी बुर्जुग महिला फिर भी नहीं कार्रवाई 

 

कोतवाली देहात क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी बुजुर्ग महिला बृजरानी के पति नत्था और कोतवाली शहर इलाके के पुलिस लाइन के सामने स्थित दुर्गेश ज्वेलर्स के प्रोपराइटर दुर्गेश गुप्ता के बीच गहरी दोस्ती थी बृजरानी के पति नत्था ने 25 लाख रुपए में अपना खेत बेचा था उन पैसों को दुर्गेश गुप्ता ने नत्था से व्यापार में लगाने के नाम पर उधार लिए थे कुछ समय बाद नत्था की मृत्यु हो गई जरूरत पड़ने पर मृतक नत्था के बेटे ने 25 लाख रुपए वापस मांगे तब दुर्गेश गुप्ता ने उसे 10 लाख रुपए वापस किए शेष 15 लाख रुपए भी जल्द वापस करने की बात कही कुछ समय बाद पुनः नत्था के बेटे ने शेष बचे 15 लाख रुपए वापस मांगे तो दुर्गेश गुप्ता दबंगई पर उतारू हो गए गाली गलौज कर दुकान से भगा दिया और दुकान से जेवर चोरी करने का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी

 

मरता क्या ना करता पीड़िता बृजरानी एसपी से मिलने के बाद थाने पर पर गई लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज फिर एसपी कार्यालय पहुंचीं बुर्जुग महिला, 

 

कोतवाली देहात के हरसिंगपुर निवासी ब्रजरानी ने कोतवाली शहर के पुलिस लाइन के सामने स्थित दुर्गेश ज्वैलर्स के प्रोपराइटर दुर्गेश गुप्ता पर लगाया है आरोप,

 

बुजुर्ग ब्रजरानी ने एसपी से एफआईआर दर्ज कर 15 लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की. 

 

एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए…

✍️ विवेक कुमार गुप्ता,📞8400440135

रिपोर्टर 👉 त्रिलोक न्यूज हरदोई

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!