ताज़ा ख़बरें

सिंगरौली कंचनी पुलिया कि दिवार वर्षों से टुटी पड़ी सावधान हो जाइए,

सौ फिट निचे नदी है उपर पुलिया जिसकी दिवार टुट फुट गई है राहगीरों पशुओं का झुंड भारी वाहन बड़ी संख्या में दिन रात चलती है,कब क्या हो जाये कोई नहीं जानता नदी खाई में समा सकते हैं लोग ऊपर से निचे कभी भी नदी में कोई गिर सकता है।

कचनी पुलिया की दीवार क्षतिग्रस्त जिससे राहगीरों को पैदल चलने में होती है दिक्कत आए दिन मवेशियों का लगा रहता है झुंड कोई भी वहां राहगीर मवेशी नदी में समा सकते हैं कचनी पुलिया की दीवार मौत को दे रही है दावत जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। आए दिन वाहनों की भीड़ भाड़ मवेशियों का झुंड हर रोजदेखा जाता है भारी वाहनों से गौ माता की हत्या हो रही है, पुलिया की दीवार टूटने से राहगीर खाई में समा सकते हैं आप सब सावधान हो जाइए, किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। तभी जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन की आंखें खुलेंगी।
Oplus_131072

कचनी पुलिया की दीवार क्षतिग्रस्त जिससे राहगीरों को पैदल चलने में होती है दिक्कत आए दिन मवेशियों का लगा रहता है झुंड कोई भी वहां राहगीर मवेशी नदी में समा सकते हैं
कचनी पुलिया की दीवार मौत को दे रही है दावत
जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। आए दिन वाहनों की भीड़ भाड़ मवेशियों का झुंड हर रोजदेखा जाता है भारी वाहनों से गौ माता की हत्या हो रही है, पुलिया की दीवार टूटने से राहगीर खाई में समा सकते हैं आप सब सावधान हो जाइए, किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। तभी जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन की आंखें खुलेंगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!