
बरेली सड़क हादसे में हरदोई निवासी बैंक के उप प्रबंधक अर्पण पांडे और उनकी मां मनोरमा पांडे की मौत, बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा, टिसुआ के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डीसीएम (मिनी ट्रक) से टकरा गई। हादसे में कार सवार बैंक के उप प्रबंधक अर्पण पांडे और उनकी मां मनोरमा पांडे की मौत हो गई।
#हरदोई निवासी अर्पण मुरादाबाद में ग्रामीण बैंक में उप प्रबंधक पद पर तैनात थे और उनके पिता अशोक कुमार दरोगा हैं। वह रामपुर के किसी थाने में तैनात हैं। अर्पण अपनी मां को लेकर मुरादाबाद जा रहे थे कि तभी रास्ते में हादसा हो गया और दोनों मां बेटे की मौत हो गई…
#Trilok news #hardoi_city #hardoinews #hardoi #bareil
ly












