
खंडवा में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का सांसद श्री पाटील ने किया शुभारंभ।

खंडवा। खण्डवा मे पहली बार आयोजित दो दिवसीय “श्री दादाजी धूनीवाले फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता” का शुभारंभ शनिवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। स्थानीय अरविंद कुमार नितिन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल मे आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद श्री पाटिल के साथ विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, धर्मेंद्र बजाज, हरीश कोटवाले,सुनील जैन,दिनेश पालीवाल, महेंद्र सावनेर भी मौजूद थे। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री पाटिल के साथ ही अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर सांसद श्री पाटिल ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि शतरंज का खेल “शह और मात” का खेल है इस खेल में बुद्धिमत्ता, दूरदृष्टि और एकाग्रता की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल गतिविधियों को देश में पिछले 10_11 वर्षों में काफी बढ़ावा मिला है । पिछले 10 वर्षों में देश के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पदक भी जीते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद कप प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता से ग्रामीण खेल प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रज्ञान गुप्ता द्वारा किया गया। मांधाता विधायक पटेल ने अवसर पर शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन और दीपावली पर्व की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता की पहल पर खंडवा जिले में दूसरी बार शतरंज की बड़ी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने इस अवसर पर कहा कि शतरंज का खेल हमें रणनीति और चाल चलने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि हमें हर खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए हार_जीत के नजरिए से नहीं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जिसमें लगभग 100 खिलाड़ी इंटरनेशनल रेटिंग वाले हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को सीखने की आदत नहीं छोड़ना चाहिए और खेल में सुधार लाने के लिए अच्छी किताबें पढ़ना चाहिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भूटान, नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 2 ग्रैंडमास्टर, 4 इंटरनेशनल मास्टर भी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता फीडे के अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता के आधार पर शतरंज के नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा । कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेश बछानिया, उपाध्यक्ष रविंद्र थत्ते एवं सुनील शर्मा, सचिव अजीत जैन कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी पी. एस. सोलंकी और निमाड एजुकेशन सोसाइटी के सचिव प्रज्ञान गुप्ता भी उपस्थित थे।












