सिंगरौली जिले के खुटार चौकी क्षेत्र अंतर्गत चितरवई कला गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, गांव के निवासी सीताराम बियार की नातिन को झटका मशीन में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। हादसा अचानक हुआ, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मदद की और पुलिस को सूचित किया। पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं।
सतर्क और सावधानी बरतें झटका मशिन बन रही मौत का कारण।













