जनपद हरदोई – की ग्राम पंचायत गिरधरपुर में शासन के द्वारा बनाई गई जलजीवन मिशन में स्थानीय कर्मचारियों की मनमानी !!
,,कागजों पर पूरी कर दी सड़को/ गलियों की कहानी, लाखो करोड़ों रुपए को भ्रष्टाचार की आड़ में हजम कर गए ठेकेदार/और शासन प्रशासन के टप्पेबाज अधिकारी,,
बीते 2 वर्ष पूर्व से ग्राम पंचायत में चल रही जल जीवन मिशन की लापरवाही, अब अपने जोरो पर है ग्राम पंचायत में तैनात कर्मचारियों द्वारा किसी भी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता हैं, ग्राम पंचायत गिरधरपुर में बनी पानी,की टंकी से ग्राम के 2 मजरों,, कमलापुर, व बल्देव पुरवा, (चिरौली पुरवा) को सप्लाई दी गई है वही इसी ग्राम पंचायत से दूसरी ग्राम पंचायत मुठिया के मजरा अटवा को भी पानी सप्लाई दी गई है, ग्रामीणों का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा किए गए पानी कनेक्शन उनमें बड़ी समस्या है, उन उपभोक्ताओं मे कुछ के वहा न तो टोंटी, है और किसी की पाइप लाइन टूटी है, कुछ व्यक्तियों के घर में कनेक्शन तो है परंतु उन गलियों में पानी सप्लाई नही पंहुच पाती,, कही कही पाइप टूटी होने से सड़को पर व्यर्थ पानी बर्बाद हो रहा है, सड़को/गलियों में पाइप डालने के बाद उस रास्ते पर ना ही अच्छी तरह मिट्टी डालकर कार्य हुआ और न ही सड़को को पक्का किया गया, तब से लेकर आज तक ग्राम में फैली हुई दिक्कत का समाधान नही हो सका,, टंकी में कोई भी ऐसा कर्मचारी नही है जो जिम्मेदार हो जिसे उपभोक्ता अपनी समस्या बताकर उसका निराकरण करा सके वही शिकायत है कि टंकी पर तैनात भानुप्रताप मौर्य सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात हैं, पानी की सप्लाई को चालू, बंद करने से लेकर सुरक्षा गार्ड की भी जिम्मेदारी पकड़े हुए हैं, जो कि आजकल अपनी इस जगह की ड्यूटी से नदारद हैं, कल पत्रकार महोदय द्वारा किसी समस्या को लेकर टंकी परिसर में जाना हुआ तो पता चला कि भानुप्रतप मौर्य काफी समय से बाहर नौकरी कर रहे हैं,, जिससे टंकी परिसर में किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति से संपर्क नही हो सका,, इस समय किसी दूसरे व्यक्ति को भानुप्रताप ने जिम्मेदारी दे रखी है जो कि टंकी परिसर में मौजूद नहीं था,, अब प्रश्न यह उठता है कि कर्मचारियों द्वारा जनता/शासन प्रशासन दोनो को बेवकूफ बनाया जा रहा है,, कागजों पर ड्यूटी तो यहां है परंतु कर्मचारी कही और जलवा बिखेर रहे हैं,,












