ताज़ा ख़बरें

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग है। सांसद श्री पाटिल।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग है। सांसद श्री पाटिल।

प्रधानमंत्री जी भारत को आत्मनिर्भर बनाने स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं, जिला अध्यक्ष श्री तोमर ।

आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी को लेकर आयोजित खंडवा खंडवा विधानसभा सम्मेलन संपन्न।

खंडवा।। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को आत्मनिर्भर बनाने स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। स्वदेशी एक नारा नहीं, भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने देश की जनता स्वदेशी अपनाकर योगदान दे। ‘स्वदेशी’ सिर्फ आर्थिक विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। यह बात आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी पर आयोजित खंडवा विधानसभा सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कही श्री पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी कहते हैं कि स्वदेशी एक ऐसा अभियान है जो देश के भविष्य को मजबूत करता है और इसका नेतृत्व समाज, विशेषकर युवाओं को करना चाहिए। देश के युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को बढ़ावा देकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागिता करें। श्री पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी के दरों में कमी करके आम जन को काफी राहत दी हें। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि देश की आजादी के बाद की सरकारों ने पश्चिमी मॉडल को अपनाया और स्वदेशी को प्रोत्साहन नहीं दिया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद स्वदेशी को बढ़ावा दिया गया। वर्ष 2014 से पहले हमारी सेनाओं को बुलेट प्रूफ जैकेट तक विदेशों से मंगाई जाती थी। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत वर्तमान में प्रति वर्ष 2 लाख करोड़ के मोबाइल निर्यात कर रहा है। मोबाइल निर्माण में भारत विश्व में दूसरे नंबर एवं एवं रक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भारत ने हासिल की हैं। जीएसटी की कटौती के मूल में भी आत्मनिर्भर भारत का निर्माण है। यह केवल मेक इन इंडिया नहीं, बल्कि मेड बाय इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड का विजन है। स्वदेशी का मतलब ही है कि जिसे बनाने में भारतीयों का पसीना बहा हो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं। विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा ने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान 25 सितंबर से शुरू हो चुका है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत को लेकर मंडल स्तर की कार्यशाला संपन्न होने के पश्चात अब जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं शुक्रवार को मित परिसर में खंडवा विधानसभा सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सांसद श्री पाटिल शामिल हुए। इस अवसर पर खंडवा महापौर अमृता अमर यादव एवं विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ में स्वदेशी और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है। यह अभियान विकसित भारत बनाने की गति को तेज करने के साथ देश को आयात पर निर्भरता से मुक्त करना है। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाना है। साथ ही नवाचार, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर देना है। ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ का आह्वान प्रधानमंत्री जी ने किया है। ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ यह एक नारा नहीं आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक यात्रा पर अग्रसर है। “आत्मनिर्भर भारत” केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों के संकल्प, श्रम और स्वाभिमान का प्रतीक है। इसी राष्ट्रीय भावना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” अभियान एक प्रेरणादायी जनआंदोलन के रूप में सामने आया है। यह अभियान हमें स्मरण कराता है कि आत्मनिर्भरता का अर्थ केवल आर्थिक मजबूती नहीं, बल्कि मानसिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता भी है। जब प्रत्येक भारतीय अपने जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाता है, तो वह न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है, बल्कि देश की आत्मा को भी सशक्त करता है। प्रधानमंत्री जी का यह विचार कि “भारत तब तक आत्मनिर्भर नहीं हो सकता, जब तक उसका प्रत्येक नागरिक स्वदेशी भावना से जुड़ा न हो,” इस अभियान की आत्मा है। स्वदेशी केवल ‘मेड इन इंडिया’ का नाम नहीं, बल्कि यह आत्मगौरव, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की पहचान है। जब हम भारतीय उत्पाद खरीदते हैं, तो वह पैसा हमारे ही देशवासियों तक लौटता है- किसानों, मजदूरों, बुनकरों और छोटे व्यापारियों तक। यही वह श्रृंखला है जो भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाती है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित सम्मेलन को त्रिलोक पटेल अमर यादव ने भी संबोधित कर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ जीएसटी के लाभ बताएं। सम्मेलन में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष,राजपाल सिंह तोमर, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे,खंडवा महापौर अमृता यादव, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, पूर्व महामंत्री अरुण सिंह मुन्ना, आत्मनिर्भर भारत के संयोजक अमर यादव,जीएसटी बचत उत्सव के प्रभारी त्रिलोक पटेल, हरीश कोटवाले मुकेश तनवे,ममता बोरसे, शारदा तांदले, देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन मंगलेश तोमर, कार्यालय मंत्री भारत पटेल,जिला उपाध्यक्ष प्रियांशु चौरे, प्रशांत मिश्रा मंडल अध्यक्ष रोहित मिश्रा, प्रदीप यादव हरीश सेन, गणेश गुरबाणी अनूप पटेल, दीपसिंह झाला,अल्ताफ कुरेशी, सतनाम सिंह होरा, श्रृंगी उपाध्याय, विशाल छाबडा, बलदेव सिंह मौर्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यशदीप चोरै ने किया एवं आभार मंडल अध्यक्ष रोहित मिश्रा द्वारा माना गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!