ताज़ा ख़बरें

“सुदूर वनक्षेत्र सुंदरवन में राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकला पथ संचलन…”

“सुदूर वनक्षेत्र सुंदरवन में राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकला पथ संचलन…”

“प्रत्येक स्वयंसवेक ने मौन साधना से इस शून्य से शतक के सफर को सफल बनाया : मालवीया”

खंडवा ( गुलाई ) : खालवा खंड के वनक्षेत्र सुंदरवन मंडल में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त पथ संचलन निकाला गया…कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में ग्राम के जेराम जी भूरिया एवं मुख्य वक्ता जय मालवीया मंचासिन रहे…
पथ संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित खालवा खंड के कार्यवाहा जय मालवीया ने अपने बौद्धिक में बताया कि कैसे संघ स्थापना से लेकर आज तक उपेक्षा एवं संघर्षों के कालखंड को पार करते हुए वर्तमान में संघ मजबूती से खड़ा है, प्रतिबंध एवं विभिन्न यातनाओं के बाद भी संघ का काम रुका नहीं…
आज संघ 100 वर्ष की यात्रा तय करके शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन को लेकर कार्य कर रहा है , अब प्रत्येक स्वयंसवेक को हर एक हिन्दू परिवार के बीच जाकर इन पांच परिवर्तनों को धरातल पर आत्मसात करने की आवश्यकता है जिससे समाज में सामाजिक समरसता बढ़ेगी , कुटुम्ब प्रबोधन से एक अच्छी परिवार व्यवस्था बनेगी, पर्यावरण संरक्षण से भविष्य में अनुकूल जलवायु का निर्माण होगा , नागरिक कर्तव्य के भाव से समाज में व्यवस्था बनेगी , स्व के जागरण से स्वदेशी का उपयोग बढ़ेगा…”
बौद्धिक के उपरांत सैकड़ों स्वयंसेवक कदमताल करते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ पथ संचलन में ग्राम के प्रमुख मार्गों पर निकले…
कार्यक्रम स्थल पर ग्राम के स्थानीय समाजजनो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम देखा और ग्राम में निकले संचलन का पुष्प बरसाकर स्वागत भी किया…

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!