
उत्साहपूर्वक माहौल में मां दुर्गे की प्रतिमा का किया गया विसर्जन
जरवल बहराइच… शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद विजयादशमी को मां दुर्गा के भक्तों ने मां की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी आस्था व उत्साह के साथ किया। नगर में स्थापित सभी पूजा पंडालों में वृस्पतिवार को विजयादशमी मनाया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित ने विधि पूर्वक विजयादशमी में विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की। विसर्जन करने से पहले विधिवत मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर जरवल में आयोजित नौ दुर्गा पूजा पंडालों के सभी प्रतिमाओं का विसर्जन वृस्पतिवार को विजयादशमी पर ही विसर्जित कर अंतिम विदाई दी गई। प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में प्रशासन की ओर से विजयादशमी के दिन ही प्रतिमा विसर्जन के आदेश दिए जाने की वजह से शहर के सभी माता मंदिरों व पूजा पंडालों की प्रतिमा का विसर्जन दशमी को ही किया गया।
विसर्जन जुलूस के दौरान मां दुर्गा को विदाई देने के लिए हिन्दू सेना के पदाधिकारी ने जगह-जगह श्रद्धालुओ का ध्यान रखते हुए शोभायात्रा में चार चांद लगा दिया श्रद्धालुओं ने

जयकारा लगाये। जिस रास्ते से भी विसर्जन जुलूस निकला उधर मां के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़़ लगी रही। भक्तगण ढोल के धुन पर नाचते-थिरकते और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते चल रहे थे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर जरवल रोड थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन प्रतिमा विसर्जन यात्रा में विशेष नजर बनाए हुए रहे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में समुचित संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।













