उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमेरठ

शताब्दी वर्ष विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रानीनगला ग्राम में एकत्रीकरण

शताब्दी वर्ष विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रानीनगला ग्राम में एकत्रीकरण

विजयदशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रानी नंगला गांव में पाली मण्डल के स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में एकत्रीकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक लाखन जी रहे कार्यक्रम का शुभारंभ हस्तिनापुर खण्ड के माननीय संघचालक श्री सत्यवीर जी एवं कार्यक्रम के वक्ता डॉ वैभव जी, सह जिला प्रचार प्रमुख मवाना जिला द्वारा डॉक्टर साहब व श्री गुरु जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर वैभव जी , सह जिला प्रचार प्रमुख, मवाना जिला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ की स्थापना, इतिहास और अब तक की कार्ययात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन की दिशा में मुख्य रूप से कार्य करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में संघ समाज के हर व्यक्ति हर समाज को साथ लेकर राष्ट्र निर्माण में लगा है ।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा रंगोली बनायी गई थी और परिसर को अच्छे से सजाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र संघ के 100 वर्षों की यात्रा की प्रदर्शनी रही । हस्तिनापुर खंड के खंड कार्यवाह सौरभ जी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में श्री दिलावर जी , सेवा प्रमुख मवाना जिला, श्री लाखन जी, श्री मोहन जी, सह खंड कार्यवाह व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!