ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता

मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में

मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनपद पंचायत करंजिया में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माणाधीन मां की बगिया, नर्मदा परिक्रमा पथ, वृक्षारोपण, मानव दिवस कार्यक्षेत्र की समीक्षा, पीएम आवास, कूप निर्माण, सीपरी ऐप, तालाब निर्माण, अमृत तालाब एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर निर्माण किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, सहायक यंत्री, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम बजाग, पटवारी, तहसीलदार, एनआरएलएम ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सचिव पटवारी रोजगार सहायक को मंगलवार को नियमित रूप से जनसुनवाई एवं निर्माण कार्यों को विशेष ध्यान देकर पूर्ण किए जाएं और निर्माण कार्यों से संबंधित एजेंसियों को समय पर भुगतान किया जाए।
कलेक्टर ने एनआरएलएम के मैदानी अमले से विभागीय योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए, जिसमें एनआरएलएम विभाग के विकासखंड प्रभारी प्रबंधक श्री मोती सोनवानी करंजिया ने बताया कि मुझे आज तक चार्ज नहीं दिया गया है जिस पर सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री शिवमंगल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी के साथ साथ मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा विकासखंड स्तर की विभागीय गतिविधियों का समीक्षा के दौरान पूर्ण जानकारी न प्रस्तुत करना और अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा समन्वय न स्थापित करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, बीआरसी श्री अजय राय, बीईओ श्री एसके पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला, आरईएस एसडीओ श्री कशिश नायक, मनरेगा प्रभारी प्रदीप शुक्ला, जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक श्री दीपक साहू सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!