लोकेशन रायसेन तहसील सिलवानी
रिपोर्टर विकास सियारिया
बम्होरी सिलवानी क्षेत्र में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दविस देकर अवैध शराब माफियों पर की कार्यवाही
एंकर – विगत कई दिनो जिला रायसेन के सिलवानी थाना क्षेत्र जैधारी क्षेत्र एवं बम्होरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय की सूचना मिल रही थी। ग्रामीणो द्वारा और विशेष कर महिलाओ द्वारा इसका विशेष विरोध किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा तीन दिन का विशेष अभियान चलाया गया इस विशेष अभियान में रायसेन कंट्रोल रूम और रक्षित केन्द्र रायसेन का बल अधिकारी और थानो के अधिकारी / कर्मचारीयो द्वारा संयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र के ग्रामो में अलग- अलग स्थानो पर शराब बेचने वाले लोगो के विरूध्द एक विशेष अभियान चला गया। इस विशेष अभियान में कुल 15 प्रकरण ग्रामीण क्षेत्रो में शराब बेचने वालो के विरूध्द बनाये गये और संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अलग – अलग स्थानो पर शराब बेचने बालो के विरूध्द कठोर कार्यवाही की गई। इसके साथ ही इन शराब बेचने वालो से पूछताछ करने पर जिस शराब माफिया द्वारा या अन्य व्यक्तियो द्वारा शराब बिक्रय करने में संयोग किया गया उन सब के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरफूसे, और एसडीओपी अनिल मौर्य के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिलवानी पूनम सविता थाना प्रभारी बम्होरी प्रीतम सिंह राजपूत और चौकी प्रभारी जैथारी के साथ मिलकर जिला पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा दी गई दविस दी ।
अब अवैध शराब विक्रेता में दहशत का माहौ
ल बन गया।
 
 
 













