
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
कुपोषित बच्चों की निगरानी और आंगनबाड़ी में उपस्थिति बढ़ाने पर दिया जोर
डिंडौरी : 03 सितंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड करंजिया के जनपद पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि जिले में कुपोषण को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी करने, पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में कम प्रगति वाले सेक्टरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम और जिला कार्यक्रम अधिकारी को ऐसे सेक्टरों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास द्वारा संचालित मातृत्व प्रसूति, और मातृ वंदना योजना की महिलाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाए ताकि उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इसी के साथ गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को नियमित रूप से पोषण आहार एवं नियमित जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आंगनवाडी सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सीडीपीओ, डीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनवाडी में आने वाले बच्चों के साथ खुश रहकर मां की तरह व्यवहार करें ताकि बच्चे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हो सके उनके समय को खेल, पढाई, नाश्ता, भोजन पेंटिंग, ड्रॉइंग, खिलौने आदि का अलग अलग टाइम टेबल के अनुसार गतिविधियां संचालित करें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अंत में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का उद्देश्य केवल आंकड़ों में सुधार करना नहीं, बल्कि वास्तविक रूप से बच्चों और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है, जिसके लिए सभी स्तर पर टीम वर्क और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, बीआरसी श्री अजय राय, बीईओ श्री एसके पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला, आरईएस एसडीओ श्री कशिश नायक, जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक श्री दीपक साहू बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
 
 














