ताज़ा ख़बरें

*”अखंड भारत सिन्ध स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा का आयोजन…”*

खास खबर

*”अखंड भारत सिन्ध स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा का आयोजन…”*

“*AI चित्रों के माध्यम से तैयार की गई प्रदर्शनी लगाकर बताई बंटवारे की पीढ़ा… सिन्ध से आए हुए बुजुर्गों का किया सम्मान…”*

खंडवा।भारतीय सिन्धू सभा खंडवा द्वारा 14 अगस्त के दिन अखंड भारत सिन्ध स्मृति दिवस का आयोजन सिन्धी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में किया गया खंडवा मुख्य शाखा अध्यक्ष घनश्याम वाधवा ने बताया कि आयोजन में प्रदेश एवं केंद्र द्वारा तय योजना के अनुसार विभाजन विभीषिका पर आधारित प्रदर्शनी को मंदिर की दीवारों पर लगाया गया,जिससे आम समाज एवं बच्चे बंटवारे के दर्द को समझ सकें।आयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ. शक्ति सिंह राठौर के द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात बंटवारे के समय सिन्ध से आए हुए बुजुर्गों के आतिथ्य में कार्यक्रम शुरू किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. शक्तिसिंह राठौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि “हमें अपने इतिहास और पूर्वजों के संघर्ष को याद करके अपनी मातृभूमि के प्रति संकल्पित होने की आवश्यकता है,जिस प्रकार इजराइल के वासियों ने वर्षों तक दृढ़ प्रतिज्ञा करके दुनिया के अलग अलग कौन में रहने के बाद भी एक समय के बाद अपनी मातृभूमि को पुनः हासिल किया और आज एक महाशक्ति के रूप में विकसित हो रहा है उसी प्रकार बंटवारे में हमसे अलग हुई भारत माता की पश्चिमी भुजा को हम पुनः हासिल करेंगे और अखंड भारत के स्वप्न को साकार करेंगे ऐसा संकल्प लेकर हमें आने वाली पीढ़ियों को भी इस संकल्प के लिए तैयार करना है।
भारतीय सिन्धू सभा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि कार्यक्रम की प्रस्तावना भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कुमार मलानी ने रखी।कार्यक्रम में सिन्ध से आए हुए बुर्जुग मिठेरोंमल आहूजा,मोहन वासवानी, टीकमदास चावला, राधा वासवानी,सावित्री देवी लधानी मंचासिन रहे।संस्था द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह स्वरूप “सिन्ध के क्रांतिकारी” पुस्तक भी भेंट की गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा अध्यक्ष पवन डेंबरा,महामंत्री अमित हिंदूजा, महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी, समाजसेवी रानी खेमानी,मुख्य शाखा,युवा शाखा एवं महिला शाखा के समस्त सदस्य एवं अन्य समाजजन उपस्थित रहे।संचालन खंडवा शाखा महामंत्री महेश चंदवानी ने किया और आभार युवा जैकी रेवतानी ने व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!