
*त्रिलोक न्यूज चैनल की ख़बर का होता है सीधा असर… हटेगी रात्रिकालीन सराफा की दुकानें*
इंदौर
🎯 रात को लगने वाली सराफा चौपाटी हटाने का प्रयास शुरू हुआ। नगर निगम महापौर परिषद् ने दी मंजूरी।
🎯 हमने सबसे पहले उठाया था इस मुद्दे को जब मेघदूत चौपाटी हटाकर सड़क खाली करवाई गई थी। एक शहर में दो नियम कैसे?
🎯 अब सराफा के दुकानदार भी उतरे चौपाटी के विरोध में। बोले कभी भी हो सकती है आगजनी की घटना। सराफा एसोसिएशन करेगी आंदोलन, बुधवार दोपहर में सराफा थाने के पास देंगे धरना।
🎯 सड़कों पर खानपान की दुकान लगने से रास्ता हो जाता है बंद। राहगीरों को होना पड़ता है परेशान। बाईक और टू व्हीलर निकालना है प्रतिबंधित।
🎯 रास्ता खुलने से लोगों को मिलेगी राहत। अब केवल परंपरागत दुकान ही लगेगी। अभी लग रही 200 से ज्यादा स्टॉल, जबकि मोटी मोटी सोने की चेन पहनते हैं व्यापारी। दुकान खरीदकर क्यों नहीं करते व्यापार।