
// प्रेस नोट //
डिंडौरी, दिनांक 28/07/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डिंडौरी
*डिण्डौरी जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता — छात्रों, व्यापारियों व नागरिकों को दिया गया सकारात्मक संदेश*
डिण्डौरी जिले में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई गई। इस अभियान का उद्देश्य समाज में फैल रहे नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाना, नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा बच्चों, युवाओं व व्यापारियों को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना था।
प्रमुख गतिविधियाँ:
🔸 डिण्डौरी नगर में थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उईके, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुंवर सिंह एवं पुलिस स्टाफ द्वारा नगर के दुकानदारों एवं व्यापारियों को पंपलेट वितरित किए गए तथा पौधे भेंट कर नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया।
🔸 थाना मेहंदवानी में आम नागरिकों को “नशे से दूरी है जरूरी”, “नशे से जीवन होता है बर्बाद” जैसे स्लोगनों के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और समझाइश कार्यक्रम आयोजित किया गया।
🔸 थाना बजाग के अंतर्गत मॉडल स्कूल पंडरिया डोंगरी में छात्रों को जागरूक किया गया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना करंजिया क्षेत्र के मॉडल स्कूल करंजिया में चित्रकला, स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही रैली निकालकर जन जागरूकता फैलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में लगभग 400 से 500 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
🔸 चौकी अमरपुर में बाल विकास मंदिर हाई स्कूल अमरपुर में “नशा से दूरी है जरूरी” विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
🔸 थाना गाड़ासरई द्वारा गाड़ासरई डिपो में मजदूरों को नशे के खिलाफ जानकारी देकर उन्हें नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
🔸 थाना शहपुरा से उनि0 मनीराम मरावी एवं उनके स्टाफ द्वारा कस्बा शहपुरा में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “नशे से दूरी है जरूरी” का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर लगभग 60 से 70 महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।
डिण्डौरी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित इन अभियानों ने समाज में नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता की लहर चलाई है। पुलिस विभाग का यह प्रयास निश्चित रूप से नागरिकों को नशा मुक्त जीवन अपनाने की ओर प्रेरित करेगा और एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।