खरगोनमध्यप्रदेश

पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मध्य प्रदेश @2047 रोजगार आधारित शिक्षा कार्यशाला का हुआ प्रसारण

खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में मध्यप्रदेश @2047 रोजगार आधारित शिक्षा कार्यशाला का हुआ प्रसारण

 

📝 खरगोन से  ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन 23 जुलाई 2025। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, खरगोन में आज मध्यप्रदेश @2047 विज़न के अंतर्गत आयोजित रोजगार आधारित शिक्षा कार्यशाला का सीधा प्रसारण किया गया। यह कार्यशाला राजधानी भोपाल से प्रसारित की गई, जहाँ मध्यप्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा को रोजगारोन्मुख बनाने हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

 

   कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान, समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ, पीजी कॉलेज तथा विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। इस वर्चुअल कार्यशाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार सहित उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शैक्षणिक विशेषज्ञों ने रोजगार आधारित शिक्षा प्रणाली, बहुविशयक पाठ्यक्रम, स्किल डिवेलपमेंट और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संयुक्त प्रसारण प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, खरगोन और विधि महाविद्यालय द्वारा किया गया, जिससे छात्रों को प्रदेश स्तरीय नीति और रोजगार पर केंद्रित शिक्षा मॉडल को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!