
*कार्तिक मेला क्षेत्र के शेष बचे कार्यो एवं भार्गव मार्ग सब्जी मण्डी की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें – महापौर श्री मुकेश टटवाल*
🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल
उज्जैन
शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में कार्तिक मेला क्षेत्र के शेष बचे हुए कार्य एवं भार्गव मार्ग स्थित सब्जी मंडी के विकास कार्य पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्तिक मेला क्षेत्र अंतर्गत जो निर्माण कार्य शेष बचे हुए हैं उन्हें पूरा करने हेतु क्या रूपरेखा बनाई गई है कार्तिक मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल बनाने, मेला क्षेत्र में प्रवेश हेतु चारों तरफ भव्य गेट निर्माण किये जाने हेतु इसकी डीपीआर बनाई जाकर शीघ्र टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण करें।
इसी के साथ भार्गव मार्ग स्थित सब्जी मंडी जो की काफी पुरानी एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में है इसकी भी डीपीआर शीघ्र प्रस्तुत की जाए। क्षेत्रीय पार्षदों भी सब्जी मंडी के व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए चर्चा करें कि सब्जी मंडी निर्माण के पश्चात इसके लागत मूल्य पर दिए जाने हेतु किस प्रकार निर्णय किया जाएगा सभी व्यापारियों की आपसी सहमति के आधार पर ही निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, जोन अध्यक्ष श्री विजय कुशवाहा, पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई, अपर आयुक्त वित्त श्री पुनीत शुक्ला, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, जोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार, श्री राजकुमार राठौर, उपयंत्री श्री प्रवीण वाडिया, श्री आनंद परमार उपस्थित रहे।