खरगोनमध्यप्रदेश

थानों में दर्ज 10 प्रकरणों मे अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के लिए 5- 5 हजार का इनाम घोषित

खरगोन ब्रेकिंग

थानों में दर्ज 10 प्रकरणों में अपहृता एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के लिए 05-05 हजार रूपये का इनाम घोषित

 

 📝खरगोन से   ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन-   अप्रैल 2025 माह में जिले के विभिन्न थानों में धारा 137(2) भा.न्या.सं. के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में अनुसंधान के दौरान आज दिनांक तक अपहृता एवं अज्ञात आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने पुलिस रेग्युलेशन के प्रावधानों के तहत फरार आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है।

 

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा बताया गया कि जो कोई भी व्यक्ति इन मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी या उसकी सही सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे 05 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

 

     अप्रैल 2025 में जिले के ऊन, बरूड, चैनपुर, बडवाह, बलवाड़ा और बलकवाडा थानों में धारा 137(2) के तहत अपहृता एवं अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कुल 10 अपराध दर्ज किए गए हैं, जिनमें सभी आरोपी अज्ञात हैं। प्रत्येक प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए 05 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन मामलों से संबंधित कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!