
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा रविवार 6 जुलाई को माहर्रम ताजिया के त्योहार सहित आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान निगम कार्यालय से संबंधित संपूर्ण विभागीय कार्य व्यवस्थओं को पूर्ण करानें हेतु श्री शैलेश गुप्ता उपायुक्त को नोड़ल अधिकारी एवं श्री जागेश्वर पाठक पाठक राजस्व अधिकारी को सहायक नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया जाकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को दायित्वों का आवंटन किया है।
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा जारी आदेशानुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों, मस्जिदों के आसपास, कर्बला पहुंच मार्ग, मदन मोहन वार्ड स्थित प्राचीन कर्बला शरीफ एवं गाटर घाट में स्थित कर्बला शरीफ सहित संपूर्ण मुहर्रम जुलूस मार्ग में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, गढडों की मरम्मत एवं समतलीकरण, रोड़ एवं नाली की समुचित साफ- साफाई, समय पर कचरे का संग्रहण, चूने की लाईनिंग, कीटनाशक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, अस्थाई अतिक्रमण हटानें, आवारा पशुओं एवं सुअर की आवार विचरण पर हांका गेंग के माध्यम से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही फायर ब्रिगेड वाहन मय दल के साथ थाना कोतवाली कटनी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
कर्बला घाटों की व्यवस्था हेतु अधिकारी नियुक्त
निगमायुक्त श्री दुबे नें मोहर्रम पर्व पर 6 जुलाई रविवार को कर्बला घाटों में उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करानें हेतु पृथक से अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसके तहत गाटर घाट कर्बला में जलकुंड सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह को सौंपा जाकर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित कर्बला घाट की समस्त व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी सहायक यंत्री अनिल जायसवाल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।