ताज़ा ख़बरें

साध्वीवर्या ब्राह्मी-सुंदरी श्रीजी का चातुर्मास प्रवेश हुआ बडौद नगर की धरा हुई धन्य

बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट

साध्वीवर्या ब्राह्मी-सुंदरी श्रीजी का चातुर्मास प्रवेश हुआ

बड़ौद. परम पूज्य साध्वीवर्या ब्राह्मी-सुंदरी श्रीजी महाराज साहेब का चातुर्मास प्रवेश बुधवार को नगर बड़ौद में धूमधाम से हुआ. श्री विमलनाथ जिनालय परिसर से प्रातः 9:00 बजे सामैया जूलुस प्रारंभ हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ श्री आनंदचंद्र जैन आराधना भवन पहुंचा, पूज्य श्री की अगवानी में समाज जनों ने अपने घरों के सामने अक्षत गवली बनाकर बनाकर पूज्य श्री को बधाया. चातुर्मास प्रवेश में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देपालपुर, डग, आगर, झार्डा, दुधालिया, इन्दौख, आलोट आदि संघों से गुरु भक्त पधारे. श्री आनंदचंद्र जैन आराधना भवन में पूज्य श्री के मांगलिक प्रवचन हुए. ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने बताया कि प्रवेश महोत्सव में कु. प्रतिष्ठा जैन ने स्वागत गीत गाया, कु. जिनांशी जैन, कु. आरवी, निरवी जैन, सौरभ भाई चौधरी देपालपुर, श्री पार्श्वनाथ महिला मण्डल, श्री विमलनाथ महिला मंडल बडौद ने अपनी प्रस्तुति दी. नवकारसी के लाभार्थी श्रीमती भागवंताबेन देवीलालजी राजावत, श्री नेमीचंदजी राजावत परिवार का बहुमान ट्रस्ट मंडल के द्वारा किया गया. अतिथि श्रीमान सुशील कुमारजी वेदमुथा, राजेंद्र कुमार जी मोदी एवं कलात्मक गहूली बनाने वाली बहन
कु. स्नेहा जागेचा देपालपुर का बहुमान ट्रस्ट मंडल ने किया, कार्यक्रम का संचालन संतोष जैन ने किया एवं आभार अजीत जैन ने माना.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!