
कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्री धूनीवाले दादाजी मंदिर नवनिर्माण के लिए दान हेतु बारकोड का किया शुभारंभ
—
खण्डवा//श्री धूनीवाले दादाजी मंदिर के नवनिर्माण के लिए गठित श्री धूनीवाला आश्रम मंदिर नव निर्माण समिति का बैंक खाता एचडीएफसी बैंक की आनंद नगर शाखा, खंडवा में “श्री धूनीवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट,खंडवा मंदिर निर्माण समिति’’ के नाम से खोला गया है। इस खाते के माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए भक्तों द्वारा दान राशि स्वीकार की जाएगी।
इसी कड़ी में, मंदिर निर्माण हेतु दान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक विशेष बारकोड तैयार किया गया है। शुक्रवार को यह बारकोड कलेक्ट्रेट कार्यालय लाया गया। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने स्वयं बारकोड स्कैन कर राशि दान की एवं इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।