ताज़ा ख़बरें

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में “दिशा” पहल के अंतर्गत पहले बैच का प्रशिक्षण संपन्न

खास खबर

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में “दिशा” पहल के अंतर्गत पहले बैच का प्रशिक्षण संपन्न

खण्डवा//मध्य प्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में महात्मा ज्योति राव फुले शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, खंडवा में गुरूवार को “दिशा” पहल के अंतर्गत, आगा खान ग्रामीण सहायता प्रकल्प के द्वारा यूथ स्किल डेवलपमेंट और एम्पलाईबिलिटी बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सोशल, इमोशनल,‌ फिजिकल, मेंटल और इंटेलेक्चुअल उन्नयन ‌अर्थात सर्वांगीण विकास के लिए किया जाना है। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य श्री अपूर्व साकल्ले ने दिशा पहल के बारे में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कौशल निवेश और बुनियादी ढांचे के उपयोग को सुव्यवस्थित और अनुकूलित कर कौशल विकास परिणामों को बढ़ाना तथा इसमें सरकारी एजेंसियों, निजी निवेशकों और संबंधित संस्थानों के बीच एक सहयोगी परिस्थितिकी तंत्र बनाना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। आगा खान ग्रामीण विकास प्रकल्प के प्रबंधक श्री मुकेश सिसोदिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं साफ्ट स्किल्स व टेक्निकल स्किल भी विकसित करने का कार्य किया गया जिससे आने वाले समय में जब वे औद्योगिक क्षेत्र में काम करने जायें तो मानसिक रूप से तैयार रहें। साथ ही कहा कि छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट में सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में “दिशा” पहल के नोडल ऑफिसर डॉ. समीर दीक्षित ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थी की परीक्षा ली गई और सफल प्रशिक्षणार्थी को किट और प्रमाण पत्र वितरित किये गए तथा बताया कि शीघ्र ही नया बैच भी प्रारंभ किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री मुकेश वास्केल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी, श्री अनुराग बाजपेयी सहायक नोडल ऑफिसर और श्री अनादी शुक्ला, श्री सचिन मौर्य का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आगा खान ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!