
*अभाविप ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण*
खण्डवा//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिले के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थी परिषद की गतिविधि SFD के माध्यम से खंडवा के बीएड कॉलेज एवं हरसूद इकाई के छात्रावास में पौधारोपण किया गया नगर SFD प्रमुख प्रमुख तरुण टांग ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एबीवीपी की गतिविधि SFD के माध्यम पौधारोपण किया गया और साथ ही संकल्प लिया गया कि हमें अपने जन्मदिन, सालगिराह, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके पेड़ पौधों की देख रेख का करना हम सबकी जिम्मेदारी है और हम ज्यादा से ज्यादा लगाए ताकि हमें शुद्ध हवा मिल सके इस दौरान ज्योति यादव, सौरभ बिल्लौर,अभिषेक राठौर,श्याम मंडलोई ,रोहित बारेठा, मितीका प्रजापति,हर्षिता चौबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।