
*बाबा माधवदास उदासी जी का 58 वां जन्मोंत्सव शुक्रवार 6 जून को*
खंडवा।। सिंधी समाजजनों व्दारा सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासीन जी का 58 वां जन्मोत्सव 6 जून शुक्रवार को बडी श्रृध्दा पूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर शाम 6 बजे समाज की माता बहनों द्वारा सुखमणि साहब का सामूहिक पाठ आयोजित होगा। वही 7 से 8 बजे तक सत्संग एवं भजन गायक लखन टोपलानी, अशोक मंगवानी, चंदू मंगवानी आदि व्दारा भजनों गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों होगी, तत्पश्चात श्री गुरुग्रंथ पाठ साहिब जी पर भोग होगा। रात्रि 8 बजे समाजजनों द्वारा शिष्यों, सेवकों एवं समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में एक विशाल केक काटा जा कर बाबाजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बाबा बोदाराम एकता मंडल के हरीश तलरेजा, मोहन दीवान, मनोहरलाल सबनानी, मनोहर संतवानी, नारायणदास चावला, महेश चंदवानी, जेठानंद हरचंदानी, निर्मल मंगवानी, ईश्वर जेठवानी आदि सदस्यों व्दारा आयोजन का लाभ लेने की अपील की गयी हैं।