ताज़ा ख़बरें

पर्यावरण की रक्षा एवं ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए एक पौधे का रोपण कर उसे बड़ा करें, ,महापौर अमृता यादव,

दादाजी ग्रीन सिटी में महिलाओं के साथ महापौर ने किया पौधारोपण, दिलाया संकल्प,

पर्यावरण की रक्षा एवं ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए एक पौधे का रोपण कर उसे बड़ा करें, ,महापौर अमृता यादव,

दादाजी ग्रीन सिटी में महिलाओं के साथ महापौर ने किया पौधारोपण, दिलाया संकल्प,

खंडवा।। ऑक्सीजन की कमी को हमने बीते वर्षों के कोरोना काल में देखा हे, वृक्षों की कटाई के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है ऑक्सीजन की कमी हुई है जिसके परिणाम हमारे सामने है। आज आवश्यकता है कि बड़े स्तर पर पौधे का रोपण कर उसे बड़ा करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम कुछ दे सके, यह बात पर्यावरण दिवस के अवसर पर किशोर कुमार गांगुली वार्ड दादाजी ग्रीन सिटी में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल खंडवा की प्रथम नागरिक महापौर अमृता अमर यादव ने कही, महापौर अमृता यादव ने कहा देश के विकास के साथ ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां स्वच्छता का संदेश पूरे देश में जन जागृति के लिए दिया वही पर्यावरण की रक्षा एवं ऑक्सीजन की कमी को लेकर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं,आज हम सभी संकल्प ले की एक पौधे का रोपण कर उसे बड़ा करने में सहयोगी बनेगें, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे जिले के साथ ही शहर में भी कई कार्यक्रम आयोजित हुए। महापौर अमृता यादव के मुख्य आतिथ्य में दादाजी ग्रीन सिटी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत क्षेत्रवासी एव स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पौधारोपण कर संकल्प लिया गया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पौधारोपण की जन जागृति के साथ ही महापौर अमृता यादव ने कहा की प्लास्टिक भी आज एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने खड़ा है प्लास्टिक का संकट अब केवल पर्यावरण के लिए नहीं बल्कि वह मानव स्वास्थ्य के लिए भी बड़ी चुनौती के रूप में नुकसान पहुंचा रहा है पर्यावरण दिवस पर हम सभी संकल्प ले की हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव के साथ वार्ड पार्षद राम सिंह रावत, उद्यान प्रभारी मनीष झिले, मोहम्मद सईद, मोनिका चतुर्वेदी, सुंदर कनाडे, सुनीता वर्मा, शिव शुक्ला वार्ड की महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!