ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

लोक स्वास्थ्य मंत्री संपतिया उईके ने नर्मदा घाट पर की पूजा अर्चना जिले वासियों के कल्याण की कामना डिंडोरी 17 अगस्त 2025

लोक स्वास्थ्य मंत्री संपतिया उईके ने नर्मदा घाट पर की पूजा अर्चना जिले वासियों के कल्याण की कामना डिंडोरी 17 अगस्त 2025

लोक स्वास्थय मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने नर्मदा घाट पर की पूजा-अर्चना, जिलेवासियों के कल्याण की कामना
डिंडौरी : 17 अगस्त, 2025
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिन प्रदेशभर में श्रीकृष्ण पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में घर-घर गोकुल, घर-घर गोपाल अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।
इसी के अतंर्गत मुख्यमंत्री निवास पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन हुआ, वहीं प्रदेशभर के 3000 से अधिक श्रीकृष्ण मंदिरों में भजन, संकीर्तन एवं भक्तिमय आयोजन हुए।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर डिंडौरी के कृष्ण मंदिर एवं नर्मदा डेम घाट के राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इस उत्सव में प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शामिल होकर मंदिर में फूल-माला अर्पित कर प्रार्थना की और वही पर आयोजित भजन मंडली में शामिल होकर आनंद लिया। वहीं पर नर्मदा नदी के घाट में नर्मदा मां की पूजा अर्चना के साथ चुनरी अर्पित कर जिलेवासियों को स्वस्थ रहने की कामना की।
नर्मदा डेम घाट में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर राठौर धर्मशाला प्रांगण में श्रीकृष्ण पर्व पर सांस्कृति विभाग के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक विभाग भोपाल के द्वारा लोककलाकारों भजन कीर्तन के साथ सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां की गई। श्रीकृष्ण भजन संध्या का कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ स्वराज्य संस्थान संचनालय संस्कृति विभाग के द्वारा संचालित नव चेतना मंच समनापुर के संयोजक श्री अशोक शर्मा के द्वारा लोक स्वास्थय मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, विधायक शहपुरा श्री ओमप्रकाश धुर्वे, बीजेपी अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, प्रदेश महामंत्री अनु.जाति मोर्चा श्री पंकज तेकाम एवं अन्य को फूलमाला पहनाकर, तिलक वंदन कर साल श्रीफल से स्वागत किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिलेवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार जिलेवासियों के लिए हर संभव मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। साथ ही साथ जनमाष्टमी के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय लोक कलाकारो के माध्यम से भजन कीर्तन, लोकनृत्य की प्रस्तुतियां देकर कलाकार, लोककलाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से प्रदेश के साथ-साथ सभी लोगों के कल्याण की भी कामना की है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और लीलाओं पर भी प्रकाश डाला।
नर्मदा गंज के श्री कृष्ण मंदिर अन्नपूर्णा के पास स्थित मंदिर में बहुत ही सुंदर और मोहक रूप से मंदिर को सजाया गया। जिसके मुख्य कलाकार समिति के श्री राधाकृष्ण सर्वाकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रवेश कनौजे, उपाध्यक्ष रमेश राजपाल, राजेन्द्र वर्मा, सचिव अनुराग बिलैया, संदीप कांसकर, दीपक तिवारी, आदित्य पाठक, नागेन्द्र चौरसिया, चंचल अग्रवाल, देवांशु नायक, महेश पारासर इन सभी का विशेष सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम में विधायक शहपुरा श्री ओमप्रकाश धुर्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, बीजेपी अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, प्रदेश महामंत्री श्री पंकज तेकाम, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, मंडल अध्यक्ष श्री आशीष वैश्य, मीडिया प्रभारी श्री सुधीर दत्त तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपन खम्परिया, राहुल पाण्डे, महेश धुमकेती एसटी मोर्चा, पवन शर्मा आईटी सेल, तरूण सोनी, श्रीमती सरोज सोनी, शान्तनु पाठक मंडल उपाध्यक्ष, मोहन नरपरिया, अशोक शर्मा सहित प्राशसनिक अधिकारी अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार शंशाक शेंडे, एसडीओपी श्री सतीश दुबे, थाना प्रभारी श्री दुर्गा दास, पीएचई श्री अफजल अमानुल्लाह, आर.के.मुगदल जल जीवन मिशन, आर. आई. श्री अभिनव राय, जिला प्रबंधक पी.एम.जे.एस.वाई जे.पी. मेहरा, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!